1 फरवरी के करंट अफेयर ( Current Affairs GK ) Budget 2021
संविधान के अनुसार बजट ( Budget ) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 (Articl 112 ) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के दौरान, दोनों सदनों के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण रखा जाता है जिसमें सरकार के वार्षिक आय ( Financial incoome ) वित्तीयो एवं व्ययो का लेखा-जोखा / ब्यौरा होता है,
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का तीसरा यूनियन का तीसरा यूनियन बजट ( Budget 2021 ) पेश किया है निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रुपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया
PM (पीएम) मोदी ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुक्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई”
आम बजट 2021 22 किसके द्वारा पेश किया गया ? = निर्मला सीतारमण
भारतीय संविधान में बजट से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है ? = अनुच्छेद 112
बजट को संविधान में किस नाम से एक उल्लेखित किया गया है ? = वार्षिक वित्तीय विवरण
बजट लैटिन भाषा का एक शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ? = चमड़े का थैला
भारत का पहला बजट कब पेश किया गया ? = 7 अप्रैल1860 में ( देश का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने किया था)
आजाद भारत का पहला बजट कब पेश किया गया ? = 1974 में
कौन से वर्ष से बजट अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी तैयार किया जाने लगा ? = 1955-66 में
स्वतंत्र भारत का पहला वित्त मंत्री कौन थे ? = आरके षणमुगम शेट्टी
केंद्रीय बजट पेश करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री कौन बने ? = जवाहरलाल नेहरू
अब तक सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम है ? = मोरारजी देसाई
कौन से वर्ष से बजट फरवरी के अंतिम कार्य दिवस के बजाय पहले कार्य दिवस पर पेश किया जाने लगा ? = 2017 में
भारत के कौन से राज्य ने पहला डिजिटल बजट पेश किया गया था ? = उत्तराखंड
भारत की पहली पूर्णकालीन महिला वित्त मंत्री कौन है ? = निर्मला सीतारमण
2021-22 का बजट कब पेश किया गया ? = 1 फरवरी 2021
इंडिया बजट 2021-22 किसने पेश किया है ? = निर्मला सीतारमण
2020 का बजट भाषण अब तक का सबसे लंबा भाषण था यह कितने समय का था? = 2 घंटे 41 मिनट
वित्तीय घाटे का लक्ष्य 6.9 फीसदी बढ़ाकर कितना फीसदी किया जाएगा? = 9.6
बजट 2021-22 मई कोविड-19 के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ? = 35000 करोड़ रुपए
बजट 2021-22 में शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ? = 1,41,678 करोड़ रुपए
जल जीवन मिशन शहरी के लिए कितने घरों को नल कनेक्शन दिया जाएगा ? = 2.86 करोड़ घरों को
बजट 2021-22 मई पब्लिक बस के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ? = 18000 करोड़ रुपए
बजट 2021-22 में परिवहन मंत्रालय को कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ? = 1.18 लाख करोड़ रुपए
बजट 2021-22 में रेलवे के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ? = 1 लाख 10 हजार 55 करोड़
बजट 2021-22 में कन्याकुमारी कोरिडोर के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ? = 65000 करोड रुपए
बजट 2021 22 मई सरकारी बैंकों को कितने रुपए की मदद किया गया है ? = 20 हजार करोड़ रुपए
कृषि उत्पाद के निर्यात में कितने और उत्पादन को शामिल किया गया है ?= 22
डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करने के लिए इसेटीव स्क्रीम का ऐलान किया गया है इसके लिए कितने रुपए का आवंटन किया गया है ? = 1500 करोड़ रुपए
इमरजेंसी फंड के लिए कितना रुपए का आवंटित किया गया है ? = 30 हजार करोड़ रुपए
कितने वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे सीनियर सिटीजन को केवल पेंशन और जमा से ब्याज पाते हैं उन्हें टैक्स में राहत दिया गया है ? = 75 वर्ष
माइक्रो इरिगेशन फंड के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ? = 5 हजार करोड़
2021-22 वित्त वर्ष में वित्तीय घाटा जीडीपी का कितना फीसदी रहने का अनुमान है ? = 6.8 फीसदी
टी वर्कर्स के लिए स्पेशल स्कीम के जरिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं इसका फायदा असम और पश्चिम बंगाल के टी वर्कर्स को मिलेगा ? = 1000 करोड़ रुपए
मछली कारोबार के लिए कितने नए बंदरगाह बनाए जाएंगे ? = 5
कितने भारतीय वैज्ञानिकों की रूस में ट्रेनिंग दी जाएगी ? = 4
आदिवासी इलाकों में कितने एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल बनेंगे ? = 758
इन्हे भी पढ़े
* 25 - 31 January 2021 Current Affairs In Hindi
* Class 11 General Knowledge Current Affairs
* Daily Current Affairs (January 2021)
* Bhawna Kant ( भावना कांत ) Kno Hai
रेल बजट को आम बजट में कब जोड़ा गया था ? = 2016 में
रेल बजट को आम बजट से कब अलग किया गया था ? = 1924 में
केंद्रीय बजट 2020 21 स्वतंत्र भारत का बजट है = 73 वा
केंद्रीय बजट 2021-22 भारत का बजट है ? = 74 वा
बजट शब्द ( Budget word ) किस भाषा से लिया गया है ? = फ्रेंच
बजट एक लेख पत्र ( Budget Article ) है ? = सरकार के राजकोषीय नीति ( Govt. fiscal policy )
देश के कितने प्रधानमंत्रियों ने मंत्री रहते हुए बजट पेश किया है ? = 3
किस साल पेश किए गए बजट को ब्लैक बजट नाम ( Black Budget ) दिया गया = 19373
Current Affairs
No comments:
Post a Comment
कृपया कमेंट में अपना सुझाव जरूर दें।