Srishti Goswami सृष्टि गोस्वामी Kon Hai
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार जिले की सृष्टि गोस्वामी रविवार ( 24 जनवरी 2021 ) को एक दिन के लिए बतौर बाल सीएम बनेगी और वह विधानसभा में बैठकर सरकार का काम काज देखेगी
![]() |
सृष्टि गोस्वामी |
आपने अनिल कपूर की नायक मूवी ( फिल्म में ) तो देखी होगी जिसमें अनिल कपूर एक दिन के लिए सीएम बनते हैं पर वह वास्तव में सीएम नहीं बनी थे वह फिल्म में 1 दिन के लिए सीएम बने थे लेकिन आज हमारे भारत देश की एक बेटी उत्तराखंड की रहने वाली है वो बनने जा रही है 1 दिन की सी एम 24 जनवरी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी को 1 दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की समर कैपिटल गैरसैण से शासन करेगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगे इन योजनाओं में अटल आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना , पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना और अन्य विकास परियोजना शामिल है अधिकारी देंगे प्रेजेंटेशन योजनाओं की समीक्षा से पहले सृष्टि गोस्वामी सी एम कार्यालय के कामकाज को देखेंगी यह बहुत ही बड़ा कारनामा होगा जब हमारे भारत देश की एक बेटी बनेगी 1 दिन की CM इस दौरान उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं पर प्रदेश में 5 मिनट की प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को एक पत्र भी लिखा है आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने कहा कि कार्यक्रम राज्य विधानसभा भवन में दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक होगा उषा नेगी ने कहा आयोग ने बाल सभा का गठन किया है अब आपके मन में विचार चल रहा होगा कि कौन है सृष्टि गोस्वामी और क्या शिक्षा ग्रहण की है जिसके लिए यहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन्हें एक दिन का सीएम बनाया है
सृष्टि गोस्वामी कौन है ?
सृष्टि गोस्वामी वर्तमान में उत्तराखंड की बाल विकास विधानसभा की मुख्यमंत्री है
वह उत्तराखंड हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं सृष्टि गोस्वामी की आयु 19 वर्ष है उनके पिता प्रवीण गोस्वामी व्यापारी ( व्यवसाई ) है और उनकी माता एक गृहणी है सृष्टि गोस्वामी ने बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें (5th) सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। पिछले दिनों उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया था मई 2018 में उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनी और अब वह पूरे प्रदेश की 1 दिन की CM बनने जा रही है बहुत ही गौरव की बात है
इन्हे भी पढ़े
* Uttarakhand ki pramukh pustke
* Uttarakhand Samany Gyan
* Bhawna Kant ( भावना कांत ) Kno Hai
No comments:
Post a Comment
कृपया कमेंट में अपना सुझाव जरूर दें।