General Knowledge Questions (GK.)
daily current affairs in hindi
Q.1 हाल ही में जारी इंडिया इन्नोवेशन इंडेक्स 2020 में कौन सीट से पर रहा है?
ANS = (1) कर्नाटक , (2) महाराष्ट्र , (3) तमिलनाडु
Q 2 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने पूरे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है ?
ANS = नीदरलैंड
Q.3 हाल ही में कहां ‘स्टोबेरी महोत्सव’ का उद्घाटन किया गया है?
ANS = झांसी में
Q 4 हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला लेबर मूवमेंट म्यूजियम खोला जाएग?
ANS = केरल में
Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्रैगन फल का नाम कमलम रखने का फैसला किया है ?
ANS = गुजरात
Q 6 हाल ही में किस बैंक ने InstaFX नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
ANS = ICICI बैंक
Q.7 हाल ही में आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे मिला है?
ANS = किरण रिजजू
Q 8 हाल ही में भारत सरकार ने किस देश को 02 मिलियन कोविड-19 खुराक प्रदान करने की घोषणा की है?
ANS = बांग्लादेश को
Q.9 हाल ही में किस राज्य में स्थित गोरेवाडा चिड़ियाघर का नाम बदला गया है?
ANS = महाराष्ट्र (बाला साहब ठाकरे गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान)
Q 10 हाल ही में जो बिडेन ने अमेरिका के कौन से नंबर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
ANS = 46th
Q.11 हाल ही में 43 वे कोकबोरोक दिवस किस राज्य में मनाया गया?
ANS = त्रिपुरा
Q 12 हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए सेफ पे शुरू किया है?
ANS = एयरटेल पेमेंट बैंक
Q.13 हाल ही में किस राज्य के गुच्छी मशरूम को GI टैग मिला है?
ANS = जम्मू कश्मीर
Q 14 हाल ही में रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनेगी ?
ANS = भावना कांत
Q.15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आत्मसमर्पित उग्रवादियों को वित्तीय सहायता प्रदान की है?
ANS = असम ने
Q 16 हाल ही में भारत में कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं?
ANS = मनीष कुमार
इन्हे भी पढ़े
* Uttarakhand One Liner Samanya Gyan (GK) In Hindi
* Science GK One Liner Question Answer
No comments:
Post a Comment
कृपया कमेंट में अपना सुझाव जरूर दें।