उत्तराखंड सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
(Uttarakhand General Knowledge)
उत्तराखंड में
ऊटा दर्रा कहां स्थित है ? =
पिथौरागढ़
किस वर्ष भोटिया व्यापार की समाप्ति हुई = 1962 में
गढ़वाल के श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी का विशेष अधिवेशन कब हुआ = 1938 में
लक्ष्मी आश्रम कब बनाया और किसने बनाया = सरला बहन 1941 के दौरान
कुमाऊं का पहला कमिश्नर जनरल कौन था = एडवर्ड गॉर्नर 3 मई 1815 में
देहरादून में प्रजामंडल की स्थापना का उद्देश्य क्या था ? = जनता को टीवीरी राजा के कुशासन से मुक्त करना
देहरादून प्रजामंडल की स्थापना कब की = 1932 में
अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना कब हुई = 27 मई 2003
उत्तराखंड में स्वशक्ति योजना शुरू की गई = 2002 में
भुवनेश्वरी महिला आश्रम का सूत्र वाक्य क्या था = खुशहाल बच्चा खुशहाल परिवार और समाज
नैनीताल में रैम्जे अस्पताल की स्थापना कब की गई =1892 में
अल्मोड़ा व नैनीताल में स्वराज कब बनी = 1917 में
हिमालय के वरदान एवं मिट्टी में सोना यह रचना किसकी है = मनोहर लाल बाबुलकर
श्रीनगर शहर किस नदी के किनारे बसा है = अलकन्दा नदी
काठगोदाम शहर किस नदी के किनारे बसा है = गोला नदी पर
कालागढ़ शहर किस नदी के किनारे बसा है = पश्च्मि रामगंगा नदी पर
कीर्तिनगर शहर किस नदी के किनारे बसा है = अलकन्दा नदी पर
कोटद्वार शहर किस नदी के किनारे बसा है = खोह नदी पर
गोपेस्वर शहर किस नदी के किनारे बसा है = अलकन्दानदी पर
चम्पावत शहर किस नदी के किनारे बसा है = चम्पावतीनदी पर
जोशीमठ शहर किस नदी के किनारे बसा है = अलकन्दा व धौलीगंगा नदी पर
जौलजीवी शहर किस नदी के किनारे बसा है = गोरी व काली नदी पर
टनकपुर शहर किस नदी के किनारे बसा है = शारदा नदी पर
टिहरी शहर किस नदी के किनारे बसा है = भागीरथी नदी पर
हल्द्वानी शहर किस नदी के किनारे बसा है = गोला नदी पर
नंदप्रयाग शहर किस नदी के किनारे बसा है = अलकन्दा व नंदाकिनी पर
धारचूला शहर किस नदी के किनारे बसा है = काली नदी पर
रुद्रप्रयाग शहर किस नदी के किनारे बसा है =
अलकनंदा व मन्दाकिनी
पिथौड़ागढ़ शहर किस नदी के किनारे बसा है = पछावती नदी पर
बाजपुर शहर किस नदी के किनारे बसा है = धुमा नदी पर
देवप्रयाग शहर किस नदी के किनारे बसा है = भागीरथी व अलकनंदा नदी पर
रामेस्वर शहर किस नदी के किनारे बसा है = सरयू व रामगंगा नदी पर
उत्तराखंड का पहला मिशन स्कूल कब बना = 1858 नैनीताल में
उत्तराखंड के गढ़वाल का भीमसेन किसे कहते है = बलभद्र शाह
उत्तराखंड के गढ़वाल का भीम किसे कहते है = अजयपाल
गढ़वाल का शिवाजी किसे कहते हैं = फतेहपति शाह
गढ़वाल का अकबर किसे कहा जाता है = कीर्तिशाह
गढ़वाल का कुबेर किसे कहा जाता है = अजय पाल
गोपेश्वर का प्राचीन नाम है = गोस्थल
बैजनाथ का प्राचीन नाम है =बैद्यनाथ
देवप्रयाग का प्राचीन नाम है = देवतीर्थ
उत्तराखंड में
सिद्धबली मंदिर कहां पर स्थित है =
कोटद्वार में
उत्तराखंड में सिद्धो का डंडा कहां पर स्थित है = कोटद्वार में
देश का प्रथम स्नो लेपर्ड कंजर्वेशन सेंटर कहा स्थापित किया गया है ? = उत्तरकाशी (1 अप्रैल 2020)
राज्य का प्रथम साइबर थाना कहां खोला गया = देहरादून (25 मार्च 2015)
राज्य का द्वितीय साइबर थाना कहां खोला गया = रुद्रपुर ( 1 जनवरी 2021 )
कुमाऊं का प्रथम साइबर थाना कहां खोला गया = रुद्रपुर ( 1 जनवरी 2021)
गढ़वाल का प्रथम साइबर थाना कहां खोला गया = देहरादून (25 मार्च 2015)
नालापानी ( खलंगा ) युद्ध का आंखों देखा वर्णन किसने किया है ? = विलियम फ्रेजर
नालापानी का किला कहां स्थित है? = देहरादून
नालापानी (खलंगा ) का युद्ध किसके बीच हुआ था? = अंग्रेजों और गोरखाओ के बीच ‘(1814 )
अंग्रेजों ने देहरादून पर अधिकार कब किया था? = 30 नवंबर 1814 में
खलंगा के नायक पुस्तक के लेखक कौन है? = धन बहादुर सिंह
उत्तराखंड में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी ? = 1815 में
कुमाऊ में रेगुलेशन 10 किस वर्ष और किसके द्वारा लाया गया था? = 1817 में ( विलियम ट्रेलर)
प्रथम कुमाऊं कमिश्नर कौन थे? = ए गार्डनर1815 से अप्रैल 1816 तक शासन किया
प्रथम वास्तविक को कमिश्नर कौन था? = कमिश्नर ट्रेलर 1816 से 1835 तक
No comments:
Post a Comment
कृपया कमेंट में अपना सुझाव जरूर दें।