समूह ग में आने वाले प्रश्न
कुमाऊनी वन विभाग की स्थापना कब हुई ? = 1868 में
गढ़वाल वन विभाग की स्थापना कब हुई ? =1869 में
दून स्कूल की स्थापना = 1935 में स्टीसरंजन दास
FRI भवन का डिजाइन किसने तैयार किया था = CM ब्लोमफील्ड ने (1929)
भारत में प्रथम वन नीति कब जारी हुई = 1894 में
केंद्रीय वाणिज्य परिषद की स्थापना = 1984 में
स्वतंत्र भारत की प्रथम वन नीति कब जारी हुई = 1952 में
गढ़वाल की दिल्ली किसे कहा जाता है = श्रीनगर
गढ़वाल का युधिष्ठिरके शासक को कहा जाता है = अजयपाल को
गढ़वाल का अशोक किस शासक को कहा जाता था = अजय पाल को
केदारनाथ मंदिर किस शैली में बना है ? = कत्यूरी शैली में
बद्रीनाथ मंदिर किस शैली में बना है = मुगल शैली में
रघुनाथ मंदिर किस शैली में बना है = द्रविड शैली में
लाखामंडल शिव मंदिर किस शैली में बना है = उत्तराखंड शैली में
कटारमल सूर्य मंदिर किस शैली में बना है = उत्तराखंड शैली में
जागेश्वर मंदिर समूह किस शैली में बना है = केदारनाथ शैली में
जौनसार का हनुमान मंदिर किस शैली में बना है = हुड वास्तु शैली ने
मोलाराम को सबसे पहले किस शासक ने संरक्षण दिया = प्रदीप शाह ने
दर्शन शाह ने चैतू और मडकू को संरक्षण दिया था
गढ़वाल का महर्षि किस को कहा जाता था ? = तारा दत्त गैरोला को
हिमालयन ऑकुलर प्रसिद्ध किताब किसकी है ? = तारा दत्त गैरोला को
उत्तराखंड में क्षत्रिय सभा की स्थापना कब हुई = 1922 में
गढ़वाल नाम कब अस्तित्व में आया था = 1515 में
उत्तराखंड का जनकवि किसे कहते है = गिरीश तिवारी
उत्तराखंड में अल्मोड़ा की बेटी के नाम से जानी जाती है = आयरन पन्त
उत्तराखंड में गर्व भंजक किसे कहा जाता है = माधो सिंह भंडारी
उत्तराखंड में कुमाऊं केसरी से कहा जाता है= बद्री दत्त पांडे को
उत्तराखंड में हिमालय पुत्र , भारत रत्न के नाम से जाने जाते हैं = गोविंद बल्लभ पंत
उत्तराखंड में मौलिक पंडित के नाम से जाने जाते हैं = नैन सिंह रावत
उत्तराखंड में काली कुमाऊं का शेर के नाम से जाने जाते हैं = हर्ष देव औली
उत्तराखंड में सरला बहन के नाम से जानी जाती है = मिस कैथलीन
उत्तराखंड में गढ़ केसरी किसे कहते हैं= अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
उत्तराखंड का आजाद किसे कहा जाता है = श्रीधर कीमोठी
कुमाऊं की लक्ष्मीबाई किसे कहते है = जिया रानी को
उत्तराखंड का चाणक्य किसे कहा जाता है = शिवप्रसाद डबराल
गढ़वाल की झांसी की रानी किसे कहा जाता है = तीलू रौतेली को
उत्तराखंड की शिवानी कहा जाता है = गौरव पंत को
उत्तराखंड पहाड़ी विल्सन किसे कहा जाता है = फ़्रेडिक विल्सन
उत्तराखंड का धर्माधिकारी किसे कहा जाता है महिधर शर्मा डंगवाल
गढ़वाल का हातिम ताई किसे कहा जाता है = कुंवर सिंह नेगी
No comments:
Post a Comment
कृपया कमेंट में अपना सुझाव जरूर दें।